Friday, June 10, 2016

यात्रा वृत्तान्त.....Wherever I go,Go with all my heart :)

मेरी अमेरिका यात्रा 

यात्रा का आरम्भ हुआ मुंबई के अतिआधुनिक छत्रपति शिवजी अंतर्राष्ट्रीय विमान तल से जून 7 , 2016  को प्रातः 1 :55 पर।  



सुबह 7:15 पर मैं पहली बार पहुंची लंदन हीथ्रो हवाई अड्डे पर।   



स्क्रीनिंग का अनुभव कुछ खट्टा मीठा था। कास्मेटिक एक पारदर्शी थैली में होने चाहिए थे उसके लिए परेशान किया गया लेकिन स्टाफ का बर्ताव मैत्री पूर्ण भी हो सकता था।  लंदन तो नहीं घूम सके लेकिन यादगार के लिए एयरपोर्ट से कुछ  ले ज़रूर लिया।  देखिएगा,,,,,,,,,,,,  



लन्दन से  सियाटल के लिए विमान पर सवार हुए। यात्रा लम्बी जरूर थी लेकिन बेटे के पास जाने के लिए थी ना इसलिए कब विमान ने टैकोमा अंतर्राष्ट्रीय विमान तल को छू लिया पता ही नहीं चला.विमानतल से बाहर आए
लिवाने को बेटा कार लेकर आया था.सुखद अनुभव -----शब्द नहीं हैं वर्णन के लिए। सुन्दर सा व्यवस्थित        स्टूडियोअपार्टमेंट ,खानापीना हुआ भरपूर सोए और एक सुहानी शाम की सैर----------------------------------    

Wednesday, June 8, 2016

First post

यह मेरी पहली है। इसे कभी भी edit करके बदला जा सक्ता है, या delete भी किया जा सकता है।